Home > बिजनेस > बीजेपी की जीत के जश्न में शामिल सेंसेक्स और निफ्टी, हरे निशान में कारोबार

बीजेपी की जीत के जश्न में शामिल सेंसेक्स और निफ्टी, हरे निशान में कारोबार

बीजेपी की जीत के जश्न में शामिल सेंसेक्स और निफ्टी, हरे निशान में कारोबार

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में...Editor

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार उत्साहित रहा. सेंसेक्स 143 अंकों की छलांग लगाकर अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत 34 अंकों की उछाल के साथ 10,423 के स्तर को पार कर लिया.

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने राजनीतिक खबरों के बीच 1 हजार अंकों का गोता लगाया था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट गुजरात चुनावों में मतगणना ऐसे वक्त हुई जब केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी रुझानों में कमजोर दिखने लगी. लेकिन जैसे ही बीजेपी के आंकड़ों में सुधार दिखा शेयर बाजार ने दिन के कारोबार में एक हजार अंकों के नुकसान की भरपाई करते हुए वापस हरे निशान में कारोबार किया.
अमेरिका में कर सुधारों की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद से एशियाई बाजार भी सकारात्मक रहे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 143.22 अंक यानी 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 33,744.90 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स पिछले तीन कारोबारी दिवस में 548.64 अंक की बढ़त में रहा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.45 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 10,428.20 अंक पर पहुंच गया. विश्लेषकों के अनुसार, गुजरात में भाजपा के लगातार छठी बार सत्ता में आने और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बेदखल करने से निवेशकों में उत्साह रहा.
बीएसई के सभी समूहों में तेजी रही. ऑटो और टिका उपभोक्ता उत्पाद समूहों में 1.22 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयर 1.55 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे.

Tags:    
Share it
Top