Public Khabar

बाजार ने गंवाई बढ़त, 100 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 10600 के नीचे

बाजार ने गंवाई बढ़त, 100 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 10600 के नीचे
X

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 400 अंकों की तेजी के साथ खुला। लेकिन, दोपहर बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स दोपहर में 100 अंक फिसलकर 34,961.03 पर आ गया, जबकि निफ्टी 10,497.50 पर कारोबार करता रहा। इसके बाद मारुति सुजुकी, एमएंडएम, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई, वहीं इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 12.5% की गिरावट दर्ज की गई और यह दिन के निचले स्तर 787 रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई के काउंटर पर है जबकि यस बैंक, अडानी पोर्ट्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के काउंटर दबाव में काम कर रहे हैं।

रुपये में आई मजबूती

बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की सेहत में सुधार हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी और व्यापार घाटे के कम होने के अनुमान के दम पर रुपया 73.41 के स्तर पर खुला। इससे पहले के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के चार साल के उच्चतम स्तर को छूने के बाद रुपये पर दबाव बढ़ा है।


Tags:
Next Story
Share it