Home > बिजनेस > ट्रेड वॉर से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 415 अंक टूटा, निफ्टी 10 हजार के नीचे

ट्रेड वॉर से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 415 अंक टूटा, निफ्टी 10 हजार के नीचे

ट्रेड वॉर से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 415 अंक टूटा, निफ्टी 10 हजार के नीचे

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी...Editor

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है. ट्रंप के ट्रेड वॉर शुरू करने की वजह से शुक्रवार को बाजार धड़ाम हो गया है. शुक्रवार को निफ्टी जहां 10 हजार के स्तर से भी नीचे आ गया है. वहीं, सेंसेक्स 320 अंकों की गिरावट के साथ खुला है.


शुक्रवार को निफ्टी 120.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,994.55 के स्तर पर खुला है. वहीं, सेंसेक्स 320.18 अंकों की गिरावट के साथ 32,686.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हालांकि फिलहाल (10:45AM) पर शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल सेंसेक्स 415 अंक टूटकर 32,590.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 132.90 अंक गिरकर 10 हजार के नीचे 9,981.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स सूचकांक पर हैवीवेट शेयरों में कटौती नजर आ रही है. सेंसेक्स पर रिलायंस कम्युनिकेशन, यूनियन बैंक और टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के शेयर में गिरावट दिख रही है. इससे बाजार काफी ज्यादा कमजोर हो गया है और इसमें लगातार गिरावट का दौर बना हुआ है.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों से अपने देश में आने वाले कुछ सामानों पर टैरिफ लगा दिया है. चीन ने भी इसका जवाब देते हुए अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है. इस वजह से बाजार कमजोर हुआ है.

Tags:    
Share it
Top