2018 Auto Expo: अब ऐसे करें टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, मिलेगी होम डिलीवरी

2018 Auto Expo: अब ऐसे करें टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, मिलेगी होम डिलीवरी
X
2018 का ऑटो एक्सपो फरवरी में होगा। इसका आयोजन 9-14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। 14वें ऑटो एक्सपो शो के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक BookMyShow की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

जनरल पब्लिक आवर्स के टिकट की कीमत 350 रुपए है और बिजनेस आवर्स के लिए 750 रुपए खर्च करने होंगे। 350 रुपए में 1 बजे से शाम 6 बजे तक घूम सकेंगे, जबकि 750 रुपए का टिकट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक के लिए वैलिड होगा।

हर साल ऑटो एक्सपो में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियां अपने आगामी प्रोडक्ट और नई तकनीक का प्रदर्शन करती हैं। जहां इस शो का आयोजन किया जा रहा है वह मैदान 1 लाख 85 हजार वर्ग मीटर में फैला है। शो छह दिन तक चलेगा।

इस बार होने जा रहे ऑटो एक्सपो में एक अतिरिक्त दिन बढ़ाया गया है। बड़ी संख्या में लोगों की बढ़ रही रुचि के कारण ऐसा किया गया है।
वीकेंड पर बिजनेस आवर्स की सुविधा नहीं होती और इस दिन के लिए टिकट की कीमत 475 रुपए होती है। वहीं, आखिरी दिन यानी 14 फरवरी के लिए भी टिकट की कीमत 450 रुपए होगी। तीन से ज्यादा टिकट बुक करने पर होम डिलीवरी की भी सुविधा है।

Tags:
Next Story
Share it