Home > मुख्य समाचार > सामने योगी को पाकर श्रद्धालुओं ने की जय जयकार, सीएम ने बच्चों से पूछा हालचाल

सामने योगी को पाकर श्रद्धालुओं ने की जय जयकार, सीएम ने बच्चों से पूछा हालचाल

सामने योगी को पाकर श्रद्धालुओं ने की जय जयकार, सीएम ने बच्चों से पूछा हालचाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से...Anurag Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में रविवार सुबह अचानक मुलाकात करके गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु बेहद खुश हो गए। मुख्यमंत्री ने सभी का हालचाल पूछा और किसी परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा, यह जानने का प्रयास किया।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं के बच्चों को भी अपने पास बुलाकर स्नेह और आशीर्वाद दिया और चॉकलेट भेंट की। योगी आदित्यनाथ को देखकर श्रद्धालु जय श्री राम, हर हर महादेव और जय योगी जी महाराज के नारे लगाने लगे।मुख्यमंत्री शनिवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। रविवार सुबह उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित अपने आवास से दिनचर्या की शुरुआत की।

महायोगी गुरु गोरखनाथ के दर्शन पूजन के बाद उन्होंने अपने गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं से भेंट की।

श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया और सीएम योगी ने भी उनसे अपनत्व का अनुभव कराते हुए उनके हालचाल पूछे। बच्चों को अपने पास बुलाकर उनका नाम और पढ़ाई के बारे में पूछते हुए उन्हें हंसाया और चॉकलेट दी।

गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान गोसेवा भी योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का हिस्सा होती है। रविवार सुबह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वे गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को रोटी और गुड़ खिलाकर सेवा की। इसके साथ ही उन्होंने गोशाला के स्वयंसेवकों को गर्मी में गोवंश की देखभाल के आवश्यक निर्देश भी दिए।

Share it
Top