Public Khabar

सिडनी से ऑकलैंड जा रहे विमान में हादसा, 50 घायल

सिडनी से ऑकलैंड जा रहे विमान में हादसा, 50 घायल
X

सिडनी से ऑकलैंड जा रहे बोइंग 787-9 विमान में सोमवार को हादसा हो गया। विमान अचानक बीच हवा में गिरने से 50 लोग घायल हो गए। घायलों में से 10 की हालत गंभीर है।


यह विमान चिली की एयरलाइन लाटम द्वारा संचालित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान अचानक गिरने लगा।


इस हादसे में कुछ यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान की छत से टकराना पड़ा। हादसे के बाद विमान को ऑकलैंड हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।


घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 10 घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से 7 यात्री और 3 चालक दल के सदस्य हैं।


लाटम एयरलाइंस ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। एयरलाइन ने कहा है कि वह घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद करेगी।

Next Story
Share it