Home > मुख्य समाचार > मौलाना ने किया 8 साल के बच्ची का रेप, कौम की इज्जत की खतिर चुप रहा बाप

मौलाना ने किया 8 साल के बच्ची का रेप, कौम की इज्जत की खतिर चुप रहा बाप

मौलाना, मौलवी, रेप, बलात्कार, मदरसा, बच्चीप्रतीकात्मक चित्र (गूगल सर्च से साभार)

PublicKhabar.com मुम्बई....Public Khabar

PublicKhabar.com

मुम्बई. धर्मगुरुओं की नीचता के काररनामों का खुलासा हुआ जारी है. ताजा मामला मुम्बई के नागपाड़ा से सामने आया है, जहां एक परिवार ने एक मौलाना पर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगाया है.


इस मामले में मुम्बई की जेजे रोड पुलिस ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को आरोपी मौलाना अब्दु्ल्लाह नाजी को गिरफ्तार कर लेकर मेडिकल जांच के लिए जेजे हॉस्पिटल भेज दिया. मौलाना को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया.

इस विभत्स घटना की जानकारी देते हुए पोडित बच्ची के पिता ने बताया कि वो अपने चार बच्चों को तालीम हासिल करने के लिए मदरसे में भेजता था. मदरसा उसके घर केवल एक गली की दूरी पर है.

मदरसा जाने वालों में उसकी दो बेटियां, जिनकी उम्र 12 और 8 साल है, पिछले छह महीने से पढ़ने जा रही हैं. मदरसे के मौलवी को लेकर आम राय यह थी कि वह एक अच्छा इंसान है. बीते 9 अक्टूबर को 8 वर्षीया बच्ची पेट दर्द की शिकायत के साथ घर लौटी. शक के आधार पर बच्ची की बड़ी बहन ने सारी जानकारी मां को दी.

पिता ने बताया, मदरसे का इमाम मोबाइल में गेम खेलने के बहाने बड़ी बहन को मदरसे से बाहर भेजता था. तब 8 अक्टूबर को मैं नासिक में था. अगले दिन घर लौटा तो पत्नी ने सुबह जल्दी उठा दिया और किसी जरूरी मुद्दे पर बातचीत करने की बात कही। मेरी पत्नी ने बताया कि इमाम ने हमारी बच्ची के साथ कुछ गलत किया है.

शुरू में विश्वास नहीं हुआ कि एक इमाम ऐसी हरकत की होगी. 10 अक्टूबर को पीड़ित ने अपनी बेटी को स्कूल से बुलाया तो वो काफी डरी हुई थी. इसके बाद पुलिस में शिकायत करने से पहले एक निजी डॉक्टर से मदद की गुहार लगाई गई क्योंकि एक तरफ एक तरफ कौम का मसला तो दूसरी तरफ बेटी और उसकी आबरू.

शक यकीन में बदलने के बाद 14 अक्टूबर को इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. मेडिकल जांच में भी बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. वहीं आरोपी इमाम को शफी मस्जिद से हटा दिया गया है, जो मूल रूप से नेरुल का रहने वाला है. पुलिस ने मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू कर दी है क्योंकि मदरसे में कैमरा नहीं लगा था.

Tags:    
Share it
Top