Public Khabar

पंजाब से आ रहे किसानों के दिल्ली कूच से आमजन की थाली पर पड़ रहा असर, खाने-पीने की चीजों की सप्लाई बाधित

पंजाब से आ रहे किसानों के दिल्ली कूच से आमजन की थाली पर पड़ रहा असर, खाने-पीने की चीजों की सप्लाई बाधित
X

पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के प्रदर्शन का असर अब आमजन की थाली पर भी पड़ने लगा है। पंजाब से आने वाली सब्जियों और फलों की सप्लाई बाधित होने से रोहतक सहित कई शहरों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में उछाल आने की संभावना है।


पंजाब से आने वाले आलू, मटर, किन्नू और आजादपुर सब्जी मंडी से आने वाली कुछ सब्जियां रोहतक मंडी में नहीं पहुंच रही हैं। गुजरात से आने वाले टमाटर के लिए ट्रांसपोर्ट वाले गुजरात जाने से मना कर रहे हैं। इसके चलते सब्जी मंडी में टमाटर का सिर्फ शुक्रवार का ही स्टॉक बचा हुआ है। फिलहाल स्थानीय स्तर पर पहुंच रहे टमाटर से ही काम चलाना पड़ रहा है।


मंडी के व्यापारियों का कहना है कि अगर किसानों का आंदोलन इसी तरह चलता रहा तो सब्जियों के दामों में भारी उछाल हो सकता है। आलू, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया, पालक, मेथी, गाजर, चुकंदर, लहसुन, अदरक जैसी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।


इसके अलावा, पंजाब से आने वाले दूध और डेयरी उत्पादों की सप्लाई भी बाधित हो रही है। इससे दही, पनीर, घी, मक्खन जैसी चीजों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।


आम जनता का कहना है कि पहले ही महंगाई से त्रस्त लोग अब किसानों के आंदोलन के कारण खाने-पीने की चीजों के लिए भी अधिक पैसे खर्च करने को मजबूर होंगे। सरकार से आग्रह है कि वह किसानों के साथ जल्द से जल्द बातचीत कर इस समस्या का समाधान करे।


प्रभावित क्षेत्र में रोहतक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब है बाकी और अन्य राज्यों में भी प्रभाव पड़ने की संभावना हैं।

Next Story
Share it