Public Khabar

Varanasi News: बड़ागांव और चौबेपुर से 3 लड़कियां लापता

वाराणसी के बड़ागांव और चौबेपुर में 3 लड़कियों के रहस्यमय तरीके से गायब होने से ग्रामीणों में चिंता

Varanasi News: बड़ागांव और चौबेपुर से 3 लड़कियां लापता
X

वाराणसी के ग्रामीण इलाकों से पिछले 24 घंटों में एक युवती और दो किशोरियों के रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर ने पूरे क्षेत्र को चिंतित कर दिया है। घटनाएं बड़ागांव और चौबेपुर थाना क्षेत्रों में हुई हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली है, और इन लापता लड़कियों की तलाश कर रही है।

पहली घटना बाबतपुर अस्पताल से युवती गायब

बड़ागांव थाना क्षेत्र की यह घटना सबसे अधिक चौकाने वाली है। बाबतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी मौसी की देखभाल कर रही 20 वर्षीय युवती शनिवार दोपहर अचानक लापता हो गई।

  • युवती की मौसी का ऑपरेशन हुआ था और वह बीते एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थीं।
  • भाई का आरोप है कि युवती फूलपुर क्षेत्र के किसी युवक के साथ गई हो सकती है। युवती का फोन बंद है और परिजन काफी परेशान हैं।

दूसरी घटना ननिहाल से किशोरी संदिग्ध रूप से गायब

बड़ागांव की दूसरी घटना में 16 वर्षीय किशोरी 25 नवंबर की रात ननिहाल से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई।

  • परिजनों की खोजबीन में पता चला कि गांव का युवक अर्जुन मौर्या भी उसी दिन से गायब है।
  • थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा के अनुसार नामजद युवक पर केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी लोकेशन सर्विलांस से ट्रेस की जा रही है।

तीसरी घटना स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी

चौबेपुर थाना क्षेत्र की इस घटना से पूरे गांव में बेचैनी फैल गई है। एक हाईस्कूल छात्रा सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं लौटी।

  • परिजनों ने देर शाम तक हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
  • थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

अपील अगर किसी पाठक के पास किसी भी लापता युवती या किशोरी के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी थाना या 112 पर संपर्क करें।

Tags:
Next Story
Share it