रील बनाने का शौक बना जानलेवा, शिवहर में विषैले नाग के डंसने से शिक्षक की दर्दनाक मौत
सांप पकड़ने में माहिर शिक्षक की करतब दिखाने के दौरान गई जान, वीडियो बना रहे युवाओं के सामने हुआ हादसा

बिहार के शिवहर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जहरीले सांप को पकड़कर उसके साथ वीडियो रील बनाने की कोशिश एक शिक्षक की जान पर भारी पड़ गई। यह हादसा पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव में हुआ, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना उस समय घटी जब शिक्षक सांप को पकड़ने के बाद उसके साथ करतब दिखा रहे थे और आसपास मौजूद युवा इस पूरे दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सांप ने शिक्षक को डंस लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतक शिक्षक की पहचान बराही जगदीश पुनर्वास गांव निवासी और सह मध्य विद्यालय बराही जगदीश बालक में कार्यरत 51 वर्षीय नवल किशोर सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवल किशोर सिंह को सांप पकड़ने का लंबा अनुभव था और वह इस काम में काफी निपुण माने जाते थे। पुरनहिया प्रखंड ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में कहीं भी विषैले सांप निकलने की सूचना मिलती थी तो उन्हें बुलाया जाता था। वह अक्सर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते थे, जिस कारण लोगों में उनकी छवि एक कुशल सर्प पकड़ने वाले के रूप में बन गई थी।
मंगलवार को बसंतपट्टी गांव के एक घर में विशाल विषैले नाग के निकलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नवल किशोर सिंह वहां पहुंचे और नाग को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने सांप के साथ करतब दिखाने शुरू कर दिए। आसपास मौजूद कुछ युवकों ने इस दृश्य को सोशल मीडिया के लिए रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक नाग ने शिक्षक को डंस लिया। बताया जा रहा है कि सर्पदंश के बाद भी वह कुछ समय तक खुद को संभालते रहे और सांप को ठिकाने लगाया, लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। हालांकि बेहतर इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोग इस हादसे को सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और जोखिम भरे स्टंट का खतरनाक परिणाम बता रहे हैं।
