बिजनौर शराब पार्टी हादसा: नॉनवेज खाने के बाद बिगड़ी हालत, एक की मौत, तीन युवक अस्पताल में भर्ती
शराब और नॉनवेज पार्टी में अचानक तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप, चिकन को लेकर गहराया रहस्य

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक निजी शराब पार्टी उस वक्त खौफनाक हादसे में बदल गई, जब चार दोस्तों की महफिल अचानक चीख-पुकार और अफरा-तफरी में तब्दील हो गई। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित एक जन सेवा केंद्र के भीतर देर रात युवक शराब पी रहे थे। शुरुआती तौर पर सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही देर में वहां मौजूद युवकों की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। देखते ही देखते एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचा दिए गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है। उसके साथ पार्टी में शामिल कामरान, अफसर और चंदप्रकाश को अचानक उल्टियां, तेज चक्कर, घबराहट और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। हालत बिगड़ते देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है और लगातार मेडिकल ऑब्जर्वेशन किया जा रहा है।
मामला उस समय और ज्यादा रहस्यमय हो गया जब अस्पताल में भर्ती एक युवक ने पुलिस को बताया कि पार्टी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैक किया हुआ चिकन लाया गया था। पीड़ित के अनुसार जैसे ही उसने चिकन का एक टुकड़ा खाया, उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे दौरा पड़ने लगा। हैरानी की बात यह रही कि वह युवक उस व्यक्ति की पहचान नहीं कर सका जो चिकन लेकर आया था। इसी बयान के बाद आशंका जताई जा रही है कि घटना का संबंध केवल शराब से नहीं, बल्कि खाने में किसी संदिग्ध या जहरीले पदार्थ से भी हो सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वयं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के साथ आबकारी विभाग और फॉरेंसिक टीम ने भी संयुक्त जांच की। जन सेवा केंद्र से व्हिस्की और बीयर की कई बोतलें बरामद की गईं, वहीं खाने-पीने के बचे हुए सामान को भी कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत और युवकों की हालत बिगड़ने की असली वजह साफ हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब वैध थी या नकली, और चिकन कहां से आया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो सके जिसने कथित तौर पर खाना उपलब्ध कराया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
