देवबंद में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, शीशा टूटा; यात्रियों में मची अफरातफरी
देवबंद में देहरादून–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, रेलवे और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं

देवबंद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब देहरादून से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिए। इस घटना में ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यह घटना सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में भायला रेलवे फाटक के आसपास उस वक्त हुई, जब ट्रेन अपनी निर्धारित रफ्तार से आगे बढ़ रही थी।
सोमवार सुबह करीब दस बजे ट्रेन संख्या 22458 जैसे ही देवबंद स्टेशन क्षेत्र के नजदीक पहुंची, तभी अचानक बाहर से पत्थरबाजी की गई। पथराव की चपेट में कोच संख्या सी-1 आया, जहां सीट नंबर 41 और 42 के पास लगा शीशा टूट गया। तेज आवाज के साथ शीशा टूटने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रेन में भय का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंची टीमों ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और संभावित संदिग्ध स्थानों की जांच की। इसके साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पत्थरबाजी किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा की गई है।
लोको पायलट की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुजफ्फरनगर आरपीएफ कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 153 और 147 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए यात्रियों में असुरक्षा की भावना देखी गई, हालांकि रेलवे प्रशासन ने उन्हें स्थिति नियंत्रण में होने का भरोसा दिलाया। स्थानीय प्रशासन इस मामले पर फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बचता नजर आ रहा है, जबकि खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह शरारती तत्वों की हरकत थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
