मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम, रिमझिम बारिश ने लौटाई सर्दी

मेरठ और आसपास के जिलों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के कारण ठंड का असर एक बार फिर तेज हो गया है। बीते चार दिनों से मौसम अपेक्षाकृत सामान्य बना हुआ था, दिन में धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा था। लेकिन अब बारिश के चलते तापमान में फिर से गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम में आए इस बदलाव से जनजीवन पर भी साफ असर दिखाई दे रहा है।
लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। लोग केवल जरूरी कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। सुबह और शाम के समय ठंड पहले से ही महसूस की जा रही थी, जबकि दोपहर में तेज धूप निकलने से मौसम कुछ हद तक राहत भरा हो जाता था। बीते दिनों धूप इतनी तेज थी कि लोगों को हल्की गर्मी तक महसूस होने लगी थी, लेकिन शुक्रवार को हालात पूरी तरह बदल गए।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव देखने को मिला है। विभाग का अनुमान है कि शाम तक कहीं-कहीं रुक-रुक कर और कुछ इलाकों में लगातार बारिश जारी रह सकती है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन के समय भी ठंड का असर बना रहेगा।
मेरठ शहर में गुरुवार देर रात हल्की बूंदाबांदी की शुरुआत हुई थी, जो शुक्रवार सुबह तक रिमझिम बारिश में तब्दील हो गई। तड़के करीब चार बजे आसमान में बादल घिर आए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके बाद से पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम ठंडा हो गया। ठंडी हवाओं और नमी भरे वातावरण ने सर्दी को और तीखा बना दिया है।
इस बारिश का असर खेती-किसानी पर भी देखने को मिल रहा है। हल्की वर्षा से गेहूं की फसल को खासा लाभ मिलने की उम्मीद है। खेतों में नमी बढ़ने से फसलों की बढ़वार बेहतर होगी। लंबे समय बाद हुई इस बरसात से किसानों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बारिश इसी तरह सीमित दायरे में रहती है तो यह रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने, ठंड से बचाव रखने और अनावश्यक रूप से खुले में न रहने की सलाह दी है।
