Public Khabar

Varanasi: मिर्जामुराद में चाइनीज मंझा बेचता दुकानदार गिरफ्तार, 47 बंडल जब्त

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड इलाके में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मंझा बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार किया. मौके से 43 बड़े और 4 छोटे बंडल मंझा बरामद किया गया.

Varanasi: मिर्जामुराद में चाइनीज मंझा बेचता दुकानदार गिरफ्तार, 47 बंडल जब्त
X
वाराणसी. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कछवांरोड इलाके में की गई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दुकानदार चोरी छिपे चाइनीज मंझा बेच रहा है.

सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मंझा बरामद किया गया. पुलिस ने कुल 43 बंडल बड़ा चाइनीज मंझा और 4 बंडल छोटा चाइनीज मंझा जब्त किया. इसके बाद दुकानदार को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया.

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि चाइनीज मंझा पूरी तरह प्रतिबंधित है. यह आम लोगों, दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है. हर साल इसके कारण कई गंभीर हादसे सामने आते हैं. इसके बावजूद कुछ लोग मुनाफे के लालच में इसका अवैध कारोबार कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मंझा की बिक्री में लगे हुए हैं. इस मामले में भी दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इस कार्रवाई में कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल के साथ उपनिरीक्षक राम चन्द्र यादव, मुन्ना लाल दुबे समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे. पुलिस ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की सघन जांच और छापेमारी जारी रहेगी.

पुलिस का कहना है कि चाइनीज मंझा केवल एक गैरकानूनी वस्तु नहीं, बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है. इसे रोकना सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने जैसा है.
Tags:
Next Story
Share it