Public Khabar

राजस्थान में एथेनॉल प्लांट को लेकर बड़ा टकराव, किसानों और पुलिस में झड़प से हालात तनावपूर्ण

हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में उग्र हुआ आंदोलन, कई घायल, इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान में एथेनॉल प्लांट को लेकर बड़ा टकराव, किसानों और पुलिस में झड़प से हालात तनावपूर्ण
X

हनुमानगढ़ जिले के राठीखेड़ा इलाके में बुधवार शाम माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब अनाज आधारित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में जुटे किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। विरोध की शुरुआत शांतिपूर्ण ढंग से हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति बिगड़ने लगी। किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ मार्च निकालकर निर्माणाधीन फैक्ट्री की चारदीवारी ढहा दी। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाकर आग लगा दी।

विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल

इस घटना में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया गंभीर रूप से घायल हुए। उनका सिर फट गया और स्थिति ऐसी रही कि उन्हें रातभर पास के गुरुद्वारे में प्राथमिक उपचार के लिए रखना पड़ा। कई पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी इस हिंसा में जख्मी हुए हैं।

किसानों का आरोप और पर्यावरण मंजूरी का विवाद

किसान कई महीनों से इस एथेनॉल प्लांट का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड को अब तक पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली है। इसके बावजूद निर्माण जारी है। किसानों को डर है कि प्लांट शुरू होने के बाद पानी की उपलब्धता और खेती दोनों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

इंटरनेट बंद और भारी पुलिस बल तैनात

प्रशासन ने तनाव को देखते हुए पूरे टिब्बी क्षेत्र और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। धारा 144 लागू कर दी गई है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। स्कूल, बाजार और दुकानें एहतियातन बंद कर दी गई हैं।

राजनीतिक पक्षों की तीखी प्रतिक्रियाएं

हिंसा के बाद राजनीतिक बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना की है। वहीं आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर आंदोलन को दबाने का आरोप लगाया। घायल विधायक अभिमन्यु पूनिया ने अस्पताल से संदेश भेजकर कहा कि वह ठीक हैं और किसानों के हितों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

इलाके में तनाव बरकरार

राठीखेड़ा और आसपास के इलाकों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। प्रशासन हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और किसी भी संभावित उपद्रव को रोकने की कोशिश कर रहा है।

Tags:
Next Story
Share it