रांची में जज का मोबाइल चोरी, साइबर ठगों ने 2.88 लाख रुपये उड़ाए, जांच जारी

रांची से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों को सोच में डाल दिया है. बात सिर्फ मोबाइल चोरी की नहीं है. उसके बाद जो हुआ, उसने पुलिस को भी सतर्क कर दिया है. खूंटी जिले में तैनात एक जज सब्जी खरीदने रांची के सेक्टर 2 बाजार पहुंचे थे. सुबह की भीड़ होगी, लोग अपनी दिनचर्या में लगे होंगे और इसी दौरान अज्ञात चोर उनका फोन ले उड़ा.
कहानी यहीं खत्म हो जाती तो आम चोरी का मामला लगता. लेकिन थोड़ी ही देर बाद जज साहब के खाते से 2 लाख 88 हजार रुपये गायब हो गए. रकम कैसे निकली, इसका तरीका भी चौंकाने वाला है. उनके फोन में कई ऐप्स लॉग इन थे और उनमें Amazon ऐप से लिंक उनके ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन खरीदारी की गई. इसके बाद कुछ रकम ट्रांसफर भी कर दी गई. ऐसा लगता है कि चोरों ने फोन हाथ लगते ही डिजिटल खातों तक पहुंच बना ली.
जब जज ने अपना ईमेल खोला तो उन्हें कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली. उसी वक्त उन्हें पूरे मामले का अंदाजा हुआ और तुरंत जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. उनका आवास सेल सिटी क्षेत्र में है जो रांची का अपेक्षाकृत शांत और व्यवस्थित इलाका माना जाता है. इस वजह से घटना ने लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान किया है.
पुलिस अब साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह किसी तरह की पहले से तय साजिश थी. क्या चोरों ने पहले ही उन्हें टारगेट किया था या यह मौका देखकर की गई चोरी थी. कई सवाल हैं जिनका जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल पुलिस छापेमारी और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेल दोनों पर काम कर रही है.
इस घटना ने यह भी याद दिलाया है कि चाहे कोई आम व्यक्ति हो या महत्वपूर्ण पद पर बैठा कोई अधिकारी, फोन में बैंकिंग ऐप और कार्ड लिंक रखने के जोखिम हमेशा मौजूद रहते हैं. रांची पुलिस इसे गंभीर मामला मानकर पूरी ताकत से जांच कर रही है. आगे क्या खुलासा होगा यह देखने वाली बात होगी.
