रांची वनडे को लेकर उत्साह चरम पर, सभी टिकट बिके, खिलाड़ियों का पहुंचना जारी
भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से पहले रांची में जबरदस्त उत्साह। जेएससीए स्टेडियम के सभी टिकट बिक गए। विराट कोहली सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची पहुंचे और अभ्यास किया।

रांची में होने वाले भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले को लेकर शहर का उत्साह बुधवार को चरम पर दिखाई दिया। जेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और प्रबंधन ने साफ कर दिया कि गुरुवार को टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे। बुधवार को ही करीब दस हजार टिकट बिक गए, जिसके बाद बिक्री रोक दी गई।
सुबह से ही स्टेडियम के काउंटर के बाहर दर्शकों की लंबी कतारें लगी थीं। कई लोग देर रात से ही टिकट पाने की कोशिश में जुटे थे। दोपहर बाद बिक्री की गति धीमी पड़ने पर कुछ दर्शकों में नाराजगी भी देखी गई। इस बीच स्टेडियम क्षेत्र में टिकटों की कालाबाजारी भी होती रही और कई लोग काउंटर से टिकट लेकर उन्हें ऊंचे दाम पर बेचने की कोशिश करते दिखाई दिए।
मैच को लेकर शहर में खिलाड़ियों का आगमन लगातार जारी है। बुधवार को सबसे पहले विराट कोहली रांची पहुंचे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम के क्विंटन डिकॉक, बर्गर और अन्य खिलाड़ी भी रांची उतरे। देर शाम रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड भी पहुंच गए। बाकी खिलाड़ी गुरुवार को गुवाहाटी से सीधे रांची आने वाले हैं।
दोपहर बाद विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी टीम के कुछ सदस्य अभ्यास के लिए जेएससीए स्टेडियम पहुंचे। खिलाड़ियों ने नेट्स पर समय बिताया और पिच की स्थिति का जायजा लिया। कोहली ने बल्लेबाजी अभ्यास के बाद झारखंड के अंडर 19 खिलाड़ियों से मुलाकात की। करीब पंद्रह मिनट की बातचीत में उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण, अनुशासन और करियर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह दी। खिलाड़ियों ने उनसे कई सवाल पूछे जिनका कोहली ने धैर्यपूर्वक जवाब दिया।
स्टेडियम का ड्रेसिंग रूम भी खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रबंधन की ओर से भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीम की यात्रा, उपलब्धियों और पलों पर आधारित विशेष साज सज्जा की गई थी, जिसे देखकर खिलाड़ी काफी प्रसन्न नजर आए।
जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पिच और ग्राउंड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने दर्शकों से टिकट पर दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की और कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। पांडेय ने उम्मीद जताई कि झारखंड एक बेहतरीन मेजबान के रूप में अपनी पहचान मजबूत करेगा और आगे और बड़े मुकाबलों की मेजबानी का अवसर भी प्राप्त करेगा।
रांची में 30 नवंबर को होने वाले इस वनडे मैच को लेकर शहर का माहौल क्रिकेटिय रंग में रंग चुका है। एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक हर जगह क्रिकेट प्रेमियों की हलचल देखने को मिल रही है।
