शाहजहांपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मानवरहित क्रॉसिंग पर गरीब रथ की चपेट में आए दंपती और दो मासूम समेत पांच की मौत
रोजा जंक्शन के पास ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा, बाइक 200 मीटर तक इंजन में फंसी घिसटती चली गई

मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ भीषण हादसा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बरेली–रोजा रेलखंड पर रोजा जंक्शन के नजदीक स्थित एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दंपती, उनके दो छोटे बच्चों और एक अन्य युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
शाम के वक्त ट्रैक पार करना पड़ा भारी
यह दर्दनाक घटना शाम लगभग 6 बजकर 10 मिनट पर हुई, जब बरेली से लखनऊ की ओर जा रही 12204 सहरसा–अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रोजा स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंच रही थी। उसी समय रेलवे ट्रैक के पास स्थित पावर केबिन के सामने बने मानवरहित क्रॉसिंग से एक बाइक ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी। तेज रफ्तार ट्रेन को देखकर संभलने का मौका नहीं मिला और बाइक सीधे इंजन से टकरा गई।
एक ही बाइक पर सवार था पूरा परिवार
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव बनका निवासी हरिओम (26) और शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र के विक्रमपुर चकौरा उर्फ बिकन्नापुर निवासी उनके साढ़ू सेठपाल (32) के रूप में हुई है। सेठपाल की पत्नी पूजा (26) और उनके दो मासूम बच्चे—चार वर्षीय निधि और डेढ़ वर्षीय सूर्या भी इसी बाइक पर सवार थे। एक ही वाहन पर पूरे परिवार का सफर करना इस हादसे में जानलेवा साबित हुआ।
मौके पर ही चली गई पांच जिंदगियां
ट्रेन की चपेट में आने से सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन को कुछ दूरी पर रोकना पड़ा, जबकि इंजन में फंसी बाइक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।
मानवरहित क्रॉसिंग फिर बनी मौत का कारण
इस हादसे ने एक बार फिर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्रॉसिंग पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
