दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, वायुसेना ने की पुष्टि
दुबई एयर शो में डेमो फ्लाइट के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट की मौत से वायुसेना ने जताया शोक

दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान डेमो फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। हवा में उड़ रहा विमान इतनी तेजी से जमीन से जा टकराया कि कुछ पल के लिए पूरा अल मकतूम एयरपोर्ट जैसे थम सा गया। विमान के गिरते ही आग भड़क उठी और आसमान पर काला धुआं छा गया। सबसे दुखद बात यह कि इस क्रैश में पायलट की मौत हो गई।
यह हादसा भारतीय समय के मुताबिक करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक तेजस एयर शो की एरियल डिस्प्ले कर रहा था, ठीक उसी बीच कुछ सेकंड के अंदर नियंत्रण खो बैठा। नीचे गिरते समय लोगों ने तेज धमाका सुना। फिर आग की लपटें और धुएं का ऊंचा गुबार नजर आया, जिससे साफ हो गया कि मामला गंभीर है।
भारतीय वायुसेना ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर इस दुर्घटना की पुष्टि की। पोस्ट पढ़ते हुए मन थोड़ा रुक जाता है। उसमें कहा गया कि पायलट को घातक चोटें आईं और उनकी जान नहीं बच सकी। वायुसेना ने परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी गई है ताकि असली वजह सामने आ सके।

बता दें, दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस आयोजनों में गिना जाता है। फिलहाल सभी की निगाहें कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पर होंगी। उम्मीद यही है कि सच सामने आएगा और भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

