Varanasi News: त्योहार पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, बनारस, गोरखपुर और गाजीपुर के यात्रियों को मिलेगा लाभ
त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई, वड़ोदरा, पुणे से बनारस, गोरखपुर और गाजीपुर हेतु स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की।

वाराणसी। दीपावली दशहरा और छठ के त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। इन ट्रेनों के शुरू होने से त्योहारों के दौरान बनारस, गोरखपुर, गाजीपुर और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, सभी गाड़ियां सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी और इनमें यात्रियों की सुविधा के अनुसार एसी व नॉन-एसी कोच लगाए जाएंगे।
🚆 मुंबई सेंट्रल–बनारस त्योहार स्पेशल (09083/09084)
संचालन अवधि: 17 सितंबर से 7 नवंबर तक
प्रस्थान: मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार रात 11:10 बजे
आगमन: शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बनारस
वापसी: बनारस से शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे, रविवार सुबह 4:20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचना
कोच संरचना: 1 फर्स्ट एसी, 3 एसी थर्ड, 4 एसी इकोनॉमी
🚆 वड़ोदरा–गोरखपुर त्योहार स्पेशल (09111/09112)
संचालन अवधि: 27 सितंबर से 29 नवंबर तक
वड़ोदरा से: शनिवार शाम 7:00 बजे, अगले दिन रात 11:30 बजे गोरखपुर
गोरखपुर से: सोमवार सुबह 5:00 बजे, अगले दिन सुबह 8:00 बजे वड़ोदरा
कोच संरचना: 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 4 जनरल
🚆 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–बनारस त्योहार स्पेशल (01051/01052)
संचालन अवधि: 24 सितंबर से 27 नवंबर तक
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से: बुधवार व गुरुवार दोपहर 12:15 बजे, अगले दिन रात 8:10 बजे बनारस
बनारस से वापसी: गुरुवार व शुक्रवार रात 10:30 बजे, तीसरे दिन सुबह 7:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस
🚆 पुणे–गाजीपुर सिटी त्योहार स्पेशल (01431/01432)
संचालन अवधि: 26 सितंबर से 30 नवंबर तक
पुणे से: शुक्रवार व मंगलवार सुबह 6:40 बजे, अगले दिन शाम 5:25 बजे वाराणसी कैंट, रात 9:50 बजे गाजीपुर सिटी
गाजीपुर सिटी से वापसी: रविवार व गुरुवार रात 11:55 बजे, अगले दिन सुबह 5:40 बजे कैंट, फिर पुणे रवाना
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को सीटें मिलना आसान होगा और भीड़ का दबाव भी कम होगा।