कचहरी बनी रणभूमि: वकीलों ने पुलिस पर किया हमला, दरोगा की हालत नाजुक
वाराणसी कचहरी में वकीलों ने दरोगा को पीटा, BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, हालत नाजुक

वाराणसी कचहरी परिसर मंगलवार को तब तनावपूर्ण हो गया जब अधिवक्ताओं के एक समूह ने बड़ागांव थाने के दारोगा मिथिलेश प्रजापति (35 वर्ष) और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना के बाद दरोगा को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज आइसीयू में चल रहा है। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति नाजुक लेकिन स्थिर बताई है।
कोर्ट में रिमांड पर्चा लेने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाने के दारोगा मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही गो अधिनियम के मामले में रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी पहुंचे थे। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना में कोर्ट मुहर्रिर राणा प्रताप (28 वर्ष) भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस महकमे में रोष
दारोगा और पुलिसकर्मियों की पिटाई की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तत्काल कचहरी परिसर में पहुंचा और हालात पर काबू पाया। इस बीच अधिवक्ताओं की भीड़ धीरे-धीरे परिसर से हटने लगी।
जिला प्रशासन और पुलिस अफसर पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरि मीणा कचहरी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने जिला जज से मुलाकात कर स्थिति पर चर्चा की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की विवेचना कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बार एसोसिएशन का पक्ष
बार की ओर से साफ किया गया है कि इस पूरे घटनाक्रम से उनका कोई संबंध नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल दारोगा का हालचाल लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
घटना का कारण
बताया जा रहा है कि शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन विवाद के प्रकरण में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच तनातनी हुई थी। उसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कचहरी में फिर विवाद भड़क गया और अधिवक्ताओं ने दरोगा समेत पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
वर्तमान स्थिति
फिलहाल कचहरी परिसर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दारोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रावल ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल लिया।