इंदौर वनडे से पहले विराट कोहली ने किए महाकाल दर्शन, निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद
भारत–न्यूज़ीलैंड निर्णायक वनडे से पहले उज्जैन पहुंचे कोहली और कुलदीप, भस्म आरती में हुए शामिल

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का आख़िरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होना है। इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया आध्यात्मिक रंग में नजर आई। इंदौर पहुंचते ही भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के बाद अब स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इस दौरे को टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
इससे पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे से पूर्व महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी। अब विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव भी उज्जैन पहुंचे, जहां दोनों खिलाड़ियों ने तड़के आयोजित होने वाली प्रसिद्ध ‘भस्म आरती’ में भाग लिया। मंदिर परिसर से सामने आई तस्वीरों में दोनों खिलाड़ी पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ महादेव की आराधना करते दिखाई दिए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर, जो देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, वहां दर्शन को लेकर खिलाड़ियों में विशेष आस्था देखने को मिली। माना जा रहा है कि कठिन मुकाबले से पहले मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा के उद्देश्य से टीम इंडिया के सदस्य भगवान शिव के दरबार में पहुंचे। भस्म आरती के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, जबकि मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था भी की गई थी।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमें सीरीज़ जीतने के इरादे से इंदौर के मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में खिलाड़ियों का यह धार्मिक दौरा न केवल व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा माना जा रहा है, बल्कि टीम के भीतर एकजुटता और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला भी बताया जा रहा है।
विराट कोहली का महाकाल दर्शन सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। फैंस इन तस्वीरों को शुभ संकेत मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि निर्णायक मैच में कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से बड़ा प्रदर्शन करेंगे। वहीं कुलदीप यादव भी भक्ति में लीन नजर आए, जिससे साफ झलकता है कि टीम इंडिया मैदान के साथ-साथ आस्था के स्तर पर भी खुद को पूरी तरह तैयार कर रही है।
इंदौर में होने वाला यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बेहद अहम है। एक ओर जहां भारत घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगा, वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम भी सीरीज़ अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में महाकाल के दर्शन के बाद टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ निर्णायक मैच में उतरने की तैयारी कर चुकी है।
