Public Khabar

आईटी मंत्रालय के निर्देशों पर X की बड़ी कार्रवाई, GROK से अश्लील कंटेंट हटाया, 600 अकाउंट डिलीट

भारतीय कानूनों के उल्लंघन पर X ने मानी चूक, भविष्य में नियमों के पालन और सख्त निगरानी का दिया भरोसा

आईटी मंत्रालय के निर्देशों पर X की बड़ी कार्रवाई, GROK से अश्लील कंटेंट हटाया, 600 अकाउंट डिलीट
X

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए एआई टूल GROK से जुड़े अश्लील और प्रतिबंधित कंटेंट को हटाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, X ने भारतीय कानूनों और आईटी नियमों के अनुपालन में हुई चूक को स्वीकार करते हुए यह आश्वासन दिया है कि आगे से प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार के गैरकानूनी या आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं दी जाएगी। इस कार्रवाई के तहत X ने करीब 3,500 कंटेंट पोस्ट ब्लॉक किए हैं, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 600 अकाउंट्स को स्थायी रूप से डिलीट किया गया है।


बताया जा रहा है कि आईटी मंत्रालय ने GROK के दुरुपयोग को लेकर X को नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इस एआई टूल का इस्तेमाल फर्जी अकाउंट्स के जरिए महिलाओं की अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक तस्वीरें व वीडियो तैयार करने में किया जा रहा है। मंत्रालय ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा उपायों और निगरानी तंत्र की गंभीर विफलता करार देते हुए इसे आईटी कानून और उससे जुड़े नियमों का स्पष्ट उल्लंघन बताया था। इसके बाद सरकार ने X को चेतावनी दी थी कि यदि तय समयसीमा के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।


सरकार ने X को 7 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) जमा करने की मोहलत दी थी, जबकि पहले यह रिपोर्ट 5 जनवरी तक मांगी गई थी। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि आईटी कानून की धारा 79 के तहत मिलने वाली कानूनी सुरक्षा तभी लागू होगी, जब मंच पूरी तरह से ‘ड्यू डिलिजेंस’ यानी उचित सावधानी का पालन करेगा। नोटिस में यह भी कहा गया था कि GROK से जुड़े सभी अश्लील, अशोभनीय और गैरकानूनी कंटेंट को तत्काल हटाया जाए या उसकी पहुंच रोकी जाए।


सूत्रों के अनुसार, X ने न केवल कंटेंट हटाने की कार्रवाई की है, बल्कि GROK ऐप में मौजूद तकनीकी और प्रक्रियागत खामियों को दूर करने का भी भरोसा दिया है। कंपनी ने कंटेंट मॉडरेशन को और सख्त करने, निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। X का कहना है कि भविष्य में इस तरह के किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म स्तर पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे, ताकि भारतीय कानूनों और दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जा सके।

Tags:
Next Story
Share it