मीट खाने वाले बेडरूम में करते हैं बेहतर परफॉर्म: सर्वे
- In ज़रा हटके 4 Jan 2018 10:30 AM GMT
वेज खाने वाले भले ही हेल्दी...Editor
वेज खाने वाले भले ही हेल्दी होने का दावा करें, लेकिन एक सर्वे में सामने आया है कि मीट खाने वाले सेक्स के मामले में बेहतर होते हैं. मीट खाने वाले लोगों ने सर्वे में बताया कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स जरूर करते हैं.
हालांकि, ये सर्वे एक मीट बेचने वाली कंपनी ने किया है. इस सर्वे में ब्रिटेन के 2000 लोगों ने सिर्फ हिस्सा लिया था. सिर्फ 16 फीसदी वेज खाने वालों ने कहा कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स करते हैं, जबकि मीट खाने वाले 42 फीसदी लोगों ने ऐसा कहा.
42 फीसदी लोगों ने कहा कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार मीट खाते हैं और उनकी सेक्स लाइफ बेहतर रहता है. GourmetMeatClub नाम की वेबसाइट ने इस सर्वे को किया था. कुछ वेजेटेरियन लोगों ने सर्वे पर डाउट करते हुए कहा है कि उनकी सेक्स लाइफ किसी से कम है, ये सच नहीं है. हालांकि, मीट खाने वाले एक शख्स ने कहा कि वे रोज मीट खाते हैं और अब इसे कभी नहीं छोड़ रहे.
कुछ महीने पहले हुए एक सर्वे में यह सामने आया था कि काफी महिलाएं पुरुषों से अधिक सेक्स चाहती हैं. ये उस परंपरागत धारणा के खिलाफ था जिसमें यह कहा जाता है कि पुरुष अधिक सेक्स चाहते हैं. सर्वे 2400 ब्रिटिश लोगों पर किया गया जिनकी उम्र 18 साल से अधिक थी. सभी लोग वैसे थे जिन्होंने बताया कि वे लॉन्गटर्म रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
दुल्हन की मौत थी तय, सिर्फ 18 घंटे के लिए की शादी, देखें PHOTOS
अगर कपल के बीच होने वाली बहस की बात करें तो 25 फीसदी वित्तीय चीजों को लेकर, 21 फीसदी सेक्स को लेकर होती है. पांच में से तीन महिलाओं ने यह भी कहा कि वे जितना सेक्स कर रही हैं, उससे अधिक चाहती हैं. 21 फीसदी ब्रिटिश कपल के बीच हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई होती है कि वे पर्याप्त सेक्स नहीं कर रहे हैं.
Tags: #हेल्दी होने का दावा