Home > ज़रा हटके > यहां एलियन बनाकर गए हाइटेक मंदिर, मिले चौंका देने वाले ये सबूत

यहां एलियन बनाकर गए हाइटेक मंदिर, मिले चौंका देने वाले ये सबूत

यहां एलियन बनाकर गए हाइटेक मंदिर, मिले चौंका देने वाले ये सबूत

26 सौ साल पहले भारत के ही एक...Editor

26 सौ साल पहले भारत के ही एक छोटे से गांव में एलियन एक हाइटेक मंदिर बनाकर गए हैं। चौंक गए न जानकर...

ये बात जानकर सबसे पहले आपके मन में पहला सवाल यही होगा कि वे दिखते कैसे हैं..? क्योंकि आपने अब तक एलियन के बारे में या तो किस्से कहानियों में जाना होगा या ज्यादा से ज्यादा किसी मूवी में देखा होगा।
ये जगह छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव में बताई जाती है। ऐसी बातें भी की जा रही है कि यहां के रहने वाले लोगों को पता रहा होगा, कि एलियन कैसे दिखते हैं। इस बात पर भी शक हो रहा है तो फिर इस सवाल का जवाब देना भारी होगा कि उन्होंने उस दौर में एलियन की तरह दिखने वाली आकृतियां कैसे बनाईं। क्या वाकई वहां एलियन रहते थे...
आपकी जानकारी के लिए बता दें छत्तीसगढ़ के सिरपुर में एक प्राचीन भूकंप रोधी सुरंग मिली। जब इसकी खुदाई की गई तो एलियन जैसी दिखने वाली मिट्टी की कुछ आकृतियां पाई गई।
ये जगह इतनी ज्यादा चर्चा में आ गई कि इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए अमेरिका की एक टीम भी पहुंची। खुदाई के बारे में पुरातत्वविद् कहते हैं कि यहां करीब 26 सौ पुरानी पकाई हुई मिट्टी के पुतले और मास्क मिले हैं ये कुछ-कुछ एलियंस की तरह दिखते हैं।
आकृतियों को कुछ वैज्ञानिक को भी दिखाया। वैज्ञानिक कहते हैं आखिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है। उनका मानना है कि जब तक बनाने वाले ने एलियन को नहीं देखा होगा, तब तक एलियन की तरह दिखने वाली ठीक वैसी ही आकृति नहीं बना सकती।
यही नहीं जिस मंदीर को एलियन द्वारा बनाए जाने की बाते सामने आ रही है उसकी बनावट भी काफी हाईटेक है। कहते हैं कि 11 वीं शताब्दी में आए भयंकर भूकंप से आस-पास का इलाका तबाह हो गया था लेकिन इसे कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 2600 साल पहले इतना हाईटेक निर्माण किसने किया होगा। मानने वाले इसलिए भी इस जगह को एलियन से जोड़कर देखते हैं।

Tags:    
Share it
Top