Home > ज़रा हटके > हवा में तैरती ओला की टैक्सी पहुंचा देगी आपको कोरिया, यकीन न हो तो पढ़ें ये अजीबोगरीब मामला
हवा में तैरती ओला की टैक्सी पहुंचा देगी आपको कोरिया, यकीन न हो तो पढ़ें ये अजीबोगरीब मामला
- In ज़रा हटके 22 March 2018 7:30 AM GMT
क्या हाल हो अगर ओला की टैक्सी...Editor
क्या हाल हो अगर ओला की टैक्सी आपको हवा में उड़ाकर परदेस ले जाए? आप इसे मजाक समझ रहे हैं लेकिन ओला ने ये सेवा हाल ही में अपने एक कस्टमर को दी।
जी हां, ओला की एक टैक्सी बेंगलुरु से कोरिया तक के लिए बुकिंग की गई। मजे की बात देखिए कैब बुक भी हो गई और कंपनी की और से इसका भाड़ा भी तुरंत युवक के मोबाइल पर भेज दिया गया।
एक रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु के रहने वाले रोहित मेनाडा ने मजाक-मजाक में नॉर्थ कोरिया की यात्रा के लिए ओला कैब बुक किया। इस पर ओला कैब बुक भी हो गई युवक के मोबाइल पर बुकिंग की डिटेल और ड्राइवर का नाम भी आ गया।
हैरत की बात ये है कि रोहित को इस कैब का शेड्यूल डिटेल भी मिल गया और ड्राइवर का नाम भी आ गया। इतना ही नहीं इसके लिए भारी भरकम बिल भी शो कर दिया गया। 10 रुपए पर किलोमीटर के हिसाब से 1.49 लाख से ज्यादा का बिल भी शो करने लगा।
रोहित ने तुरंत ही इस बिल का स्क्रीनशॉट लिया और ट्विटर पर ओला को टैग करते हुए पोस्ट कर दिया। इसके बाद कंपनी ने तत्काल जवाब देते हुए लिखा कि ऐप गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। गलती के लिए खेद है। कृपया अपना फोन रीस्टार्ट करें और फिर से कोशिश करें। अब युवक द्वारा शेयर ओला को टैग किया यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Tags: #ओला की ये टैक्सी
