जब शेर पहुँचा चॉकलेट चुराने

शेर का कॉस्ट्यूम और बाल
हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें शेर की तरह तैयार हो कर एक शख्स चोरी करता नजर आ रहा है। ये मामला ऑस्ट्रेलिया की एक इमारत का बताया जा रहा है। जिस जगह पर चोरी हो रही है वो किसी इमारत में बना गोदाम या स्टोर हो सकता है क्योंकि वो दुकान जैसा तो नहीं लग रहा। ये शेर बना हुआ व्यक्ति पूरी तरह से शेर के कपड़ों में छुपा हुआ है इतना ही नहीं उसने पूंछ और बाल भी शेर की तरह से ही लगा रखे हैं। यहां ये सिर्फ चॉकलेट ही नहीं इलेट्रॉनिक सामान की भी चोरी करता नजर आया।
पुलिस का सरविलांस फुटेज
ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस के सरविलायंस फुटेज से लिया गया बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहे इस फुटेज को देख कर शुरूआत में तो लोग चौंकते हैं लेकिन उसके तुरंत बाद ही समझ में आ जाता है कि शेर जैसा दिखाई देती आकृति दरसल एक इंसान की है। सीसीटीवी की फुटेज पीले कपड़ों में ढके उस इंसान की चोरी की नीयत को साफ बताती है। इसकी वजह है कि वो अंदर घुसते ही फ्रिज से चॉकलेट निकालने लगता है। कुछ ही देर में उसका एक और साथी आ जाता है। पुलिस के अनुसार इन दोनो लोगों ने मिल कर वहां से चॉकलेट के साथ एप्पल आईफोन 8, 4 माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो कम्यूटर, हेयर आयरन और केनन कैमरा आदि चुराये हैं। ये घटना इस सप्ताह रविवार को हुई बताई जा रही है।
Tags:
Next Story