चीन में शराब पीने की मिलती है सजा जैसी 6 अद्भुत परंपराएं, दंग रह जाएंगे जानकर
- In ज़रा हटके 22 March 2018 7:25 AM GMT
चीन विश्व का एक ऐसा ताकतवर देश...Editor
चीन विश्व का एक ऐसा ताकतवर देश है जिसके पास पहुंचना नामुमकिन है। चीन की नीतियों से लेकर उसकी संस्कृति तक की एक अलग पहचान है। वैसे तो ज्यादातर लोग चीन के बारे में जानने में उत्सुक रहते हैं लेकिन चीन की कुछ बातें ऐसी हैं जो शायद ही कोई जानता हो। चीन में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं। आइए आपको बताते हैं चीन के ऐसे कुछ राज के बारे में...
चीन में लोगों को कभी भी सोने की अनुमति है। सिर्फ इतना ही नहीं चीन में लोग कहीं भी कभी भी सो सकते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि चीन के स्कूलों में बच्चों को आधे घंटे का समय अलग से सोने के लिए दिया जाता है। सोने की ये प्रक्रिया लोग कहीं भी कर सकते हैं चाहे वह ऑफिस में मौजूद हों या रेलवे स्टेशन पर।
चीन में अधिकतर लोग अपने बच्चों के नाम ओलंपिक जैसे बड़े खेलों के नाम पर रखते हैं। चीन के लोगों का मानना है कि खेल पर नाम रखने से बच्चों के भविष्य पर अच्छा असर पड़ता है। ओलंपिक जैसे खेलों में चीन बड़ी उपलब्धियां हासिल करता है ऐसे में चीन के लोग इसे अपना बेस्ट लक मानते हैं।
क्या आपको पता है कि शाम 7 बजे ज्यादातर चाइनीज एक ही चैनल देखते हैं। यह उनका फेवरेट टाइम है। इस टाइम में सभी लोग अपने आप को एंटरटेन करने के लिए टीवी देखते हैं। आपको ता दें कि चीन में एंटरटेनमेंट के बहुत कम चैनल्स हैं ऐसे में शाम 7 बजे लोग एक ही चैनल खोलकर बैठ जाते हैं।
चीन में लगभग सभी लोग एक ही वक्त पर छुट्टियां मनाने निकलते हैं। चाइनीज न्यू ईयर के वक्त पर मिलने वाली 40 छुट्टियों के दौरान लगभग 3.7 मिलियन लोग चीन में कहीं न कहीं घूम रहे होते हैं।
चीन में अगर ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं तो किसी को बुलाकर मोटरसाइकिल में उसके साथ जा सकते हैं। अपनी कार में किसी को हायर कर बिठाकर वहां से निकल सकते हैं। वह ट्रैफिक फ्री होते ही आपकी कार वहां पहुंचा देगा जहां पहुंचनी चाहिए थी।
चीन में सिर्फ मस्ती के लिए ही शराब नहीं पी जाती बल्कि अगर आपका बॉस आपसे शराब पीने के लिए कह दे तो आपका शराब पीना जरूरी बन जाता है। आपको बता दें कि चीन में अधिकतर ऑफिसों में बॉस सजा के तौर पर शराब पीने को कहते हैं। ये यहां की प्रथा है।
