Home > ज़रा हटके > एक सांस में यूपी के 70 जिलों के मुंह ज़ुबानी सुना देता है नाम, यकीनन IAS बनेगा ये बालक
एक सांस में यूपी के 70 जिलों के मुंह ज़ुबानी सुना देता है नाम, यकीनन IAS बनेगा ये बालक
- In ज़रा हटके 27 Dec 2017 6:21 AM GMT
किसी कक्षा में विभिन्न तरह के...Editor
किसी कक्षा में विभिन्न तरह के बच्चे होते हैं, जिनमें अपनी-अपनी प्रतिभाएं छिपी हो सकती हैं। जैसे - कुछ बच्चे अक्षरों को उल्टा लिखते हैं, तो कुछ की गजब की याददाश्त होती है। ऐसी ही प्रतिभा लिए यूपी का एक साधारण सा दिखने वाला बालक सामने आया है। इसका सपना IAS बनना है...
इसकी मेमोरी पावर के बारे में जानकर आपका सिर चकराने लगेगा। दरअसल, इसने छोटी सी उम्र में वह कमाल कर दिखाया है, जो हम और आप भी नहीं कर सकते। जी हां... तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे का दिमाग इतना शार्प हो सकता है, इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। यही नहीं इस बालक से उन लोगों को सीख मिल सकती है जो अपनी याददाश्त के कारण हताश और निराश हो चुके हैं।
जी हां अपने लक्ष्य की और बढ़ते इस नन्हें बालक को देख आपको जरूर हौसला मिलेगा। इस बच्चे का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे यह वीडियो फेसबुक पर चमन यादव नामक शख्स ने शेयर किया है। अब तक आठ लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। महज हफ्ते भर पहले डाले गए इस वीडियो को अभी तक इसे 15 हजार से भी ज्यादा शेयर किया जा चुका है। साथ ही 9 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
वीडियो में आप देखेंगे किस तरह से इस बालक ने सभी को हैरान करके रख दिया। जिस शख़्स ने इस बच्चे का यह वीडियो बनाया है, वह बालक से बारी-बारी कर कई सवाल पूछता है और जब सारे सवालों के सही-सही जवाब मिलते जाते हैं, तो वह बच्चे से मुश्किल सवाल पूछना शुरू कर देता है। लेकिन...
जब उनका जवाब भी उसे मिलने लगता है तो बालक की प्रतिभा देख वह शख्स अचंभा मान जाता है। वह आख़िरी सवाल में बच्चे से पूछता है कि यूपी में कितने जिले हैं और वह झट से जवाब देता है... 'सत्तर' और फिर वह शख्स बच्चे से पूछ देता है कि क्या तुम्हें सभी जिलों के नाम पता है? इसके बाद जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है। बच्चा एक सांस सारे जिलों के नाम गिना देता है और यह देखकर सभी स्तब्ध रह जाते हैं।
बता दें इस बच्चे ने वीडियो में अपना नाम एजाज बताया है। यह वीडियो यूपी के मेनपुरी जिले के एक सरकारी स्कूल में शूट किया गया है। जहां क्लास में और बच्चें भी मौजूद हैं।
आगे देखें जब शख्स इस बच्चे से अंग्रेजी में सवाल करता है तो क्या होता है...
Tags: #IAS
