जब महिला को चुकानी पड़ी ऑनलाइन खरीदे एक केले की कीमत 87000 रुपए
- In ज़रा हटके 20 April 2018 12:35 PM GMT
हम जब दूकान पर केला खरीदने...Editor
हम जब दूकान पर केला खरीदने जाते है तो वह या तो 15 रुपए का पड़ता है या फिर 20 . ऐसे में एक महिला को केला लेने बहुत ही महंगा पद गया. जी दरअसल में महिला ने ऑनलाइन केला खरीदा जो उसे 87000 रुपए का पड़ा. जी हाँ, आपको सुनने में इतनी हैरानी हो रही है तो सोचिए कि उस महिला को कितनी हैरानी हुई होगी. दरअसल में यह मामला ब्रिटेन का है जहाँ पर एक महिला बॉबी गार्डन ने ब्रिटेन के सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन शॉपिंग की.
शॉपिंग के वक्त जब महिला ने सामन ऑर्डर किया तब सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम का बिल बना, लेकिन जब सामान उनके घर आया तो बिल देखकर महिला की आँखे खुली की खुली रह गई. घर आए बिल पर केले की कीमत 930.11 पाउंड (87000) रुपए लिखी थी जिसे देखकर महिला को कुछ समझ नहीं आया और वह हक्की-बक्की रह गई.
बॉबी ने इस बात की शिकायत की और ट्वीट भी किया, उनकी शिकायत पर इस बात की जांच की गई और सुपरमार्केट चेन ने उसकी पूरी जांच की. जांच के बाद सच सामने आया और पता चला कि बॉबी को जो बिल दिया गया था उसे बनाने में गलती हुई थी इसी वजह से उन्हें इतना नुक्सान उठाना पड़ा.
Tags: #ऑनलाइन खरीदे
