दो बच्चों की मां ने बनाए 80 शादीशुदा लोगों से संबंध, चौंकाने वाले हैं कारण

दो बच्चों की मां ने बनाए 80 शादीशुदा लोगों से संबंध, चौंकाने वाले हैं कारण
X

मजबूरी क्या न कराए, ऐसा ही हुआ ब्रिटेन की एक महिला के साथ. 43 साल की उम्र में एक ब्रिटिश महिला ने खुलासा किया है कि वो अब तक 80 शादीशुदा पुरुषों से संबंध बना चुकी है. ये महिला दो बच्चों की मां भी है. उसे ये काम मजबूरी में करना पड़ा. दरअसल, 2004 में महिला के पति की मौत हो चुकी है. घर चलाने और दो बच्चों को पालने के लिए उसे फिर मजबूरी में ये काम करना पड़ा.


वो इस काम से अपने दो बच्चों को पाल रही हैं जो अब 12 और 17 साल के हो चुके हैं. उनके अनुसार, वेलेंटाइन डे के बाद वाले हफ्ते कुछ ज्यादा ही बिजी रहते हैं. 43 साल की लुईस वैन डेरवेल्दी बताती हैं, 'सेक्स लाइफ जीना मेरी लाइफ में काम का हिस्सा है. मैं हर दिन ऐसे जीती हूं जैसे ये आखिरी हो. '




लुईस के अनुसार पिछले 150 सालों में ट्रेडिशनल मैरिज काउंसलिंग के तरीकों में कोई बदलाव नहीं आया है. इसलिए शादियों को बचाना मुश्किल हो जाता है. आज के समय में 'मौत ही हमें अलग करेगी' जैसे बातें बकवास हो चुकी हैं. ये हर किसी के लिए काम नहीं करती. इसीलिए मैं लोगों को इस ओर भी जागरुक कर रही हूं. लुईस के अनुसार उनके पास जो भी पुरुष आते थे, उसमें से ज्यादातर की पत्नियां ये जानती थीं कि उनके पति उन्हें चीट कर रहे हैं. ऐसी महिलाएं खुद को बच्चों और घर के कामों में ज्यादा बिजी कर लेती हैं और पति को वक्त नहीं दे पातीं.

Next Story
Share it