Public Khabar

आरजेडी नेताओं की मारी गई गोली, एक की हालत नाजुक: बिहार

आरजेडी नेताओं की मारी गई गोली, एक की हालत नाजुक: बिहार
X

बिहार के कांटी थाना क्षेत्र के शेरना पुल के समीप गुरुवार की रात बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के दो नेता उमाशंकर प्रसाद राय और सुरेंद्र राय को गोली मार दी. दोनों कांटी के बलहा गांव से उमेश राय की बेटी की शादी से बुलेट बाइक से लौट रहे थे. इस बीच अपराधियों ने शेरना पुल के समीन पीछे से गोली मारी.

हमले में सुरेंद्र राय को एक और उमाशंकर राय के पीठ पर चार गोलियां लगी. इसके बावजूद दोनों राजद नेता मौका-ए-वारदात से भागने में सफल रहे और कांटी पीएचसी पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने दोनों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उमाशंकर की हालत नाजुक बनी हुई है.

Next Story
Share it