Home > क्राइम > एटीएम लूट की वारदात: गुरुग्राम

एटीएम लूट की वारदात: गुरुग्राम

एटीएम लूट की वारदात: गुरुग्राम

पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी...Editor

पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट वन ने एटीएम लूट की दर्जनों वारदातो को अंजाम दे चुके लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. इस लुटेरे ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. वहीं 50 हजार का इनाम भी इस बदमाश पर प्रशासन के जरिए रखा हुआ था. लुटेरे का नाम इरशाद है और बीते 2 से 3 सालों में आडवाणी गैंग में शामिल रहकर दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में एटीएम उखाड़ कर लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका था. गुरुग्राम पुलिस को इरशाद की काफी लंबे वक्त से तलाश थी और बीते साल ही हरियाणा पुलिस ने इरशाद पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. हालांकि इस बार मेवात के तावडू इलाके से लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया.

बहरहाल पुलिस ने आज इरशाद को जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी इरशाद को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक इरशाद पर गुरुग्राम जिले में ही तकरीबन 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हथियार के बल पर लूट, छीनाझपटी, चोरी, वाहन चोरी के दर्जनों मामले दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ अन्य जिलों और राज्यो में भी दर्ज है.

Share it
Top