Public Khabar

तुलसी कुमार का पहला ऑफिसियल डांस वीडियो 'जो मुझे दीवाना कर दे'

तुलसी कुमार का पहला ऑफिसियल डांस वीडियो जो मुझे दीवाना कर दे
X

मुम्बई. तुलसी कुमार अपनी जनरेशन की बेहतरीन और सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं और वे विभिन्न संगीत शैलियों में प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं। तुलसी अब अपने अगले एकल 'जो मुझे दीवाना करदे' के लिए डांस मेस्ट्रो, गणेश हेगड़े के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस गाने में उनके साथ रोहित खंडेलवाल नज़र आयेंगे। यह एक फन और पैपी डांस ट्रैक होगा।


तुलसी कुमार इस पार्टी सॉन्ग के जरिए पहली बार कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े के साथ कोलैबोरेट कर रही हैं। जो मुझे दीवाना कर दे गाने के म्यूजिक वीडियो में तुलसी कुमार और रोहित खंडेलवाल के बीच एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी, और इस गाने में मनन भारद्वाज की भी आवाज होगी।


दिलचस्प बात यह है कि तुलसी कुमार को व्यक्तिगत रूप से डांस करना पसंद है, यह ट्रैक उनका पहला ऑफिशियल डांस वीडियो होगा और उनके प्रशंसकों के लिए कुछ ऐसा होगा जिसे देखने के वे लिए बेहद उत्सुक हैं।


तुलसी कुमार कहती हैं, "'जो मुझे दीवाना करदे' इस गाने पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि इस गाने की कोरियोग्राफी मेरे व्यक्तित्व और मेरे द्वारा निभाए गए किरदार के अनुरूप की गई है। यह मेरा पहला ऑफिशियल डांस वीडियो होगा और गणेश हेगड़े जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका पाने से बेहतर और क्या हो सकता है। वह पहले दिन से ही वीडियो के पूरे विज़ुअलाइज़ेशन में शामिल थे और इस वीडियो की शूटिंग की प्रक्रिया के माध्यम से मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं एक ट्रेंड डांसर नही हूं लेकिन मैंने अपने मूव्ज को सही रखने के लिए खूब रिहर्सल किया है। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है कि मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में देखें।"


निर्देशक गणेश हेगड़े कहते हैं कि , "तुलसी कुमार के साथ इस गाने पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। वह अपने गाने और डांस दोनों में एक मासूमियत और चंचलता लाती है जिसे हमने इस गाने में अपनी कोरिओग्राफी के माध्यम से कैप्चर किया है। वे बहुत जल्दी डांस स्टेप्स को सीखने की इच्छा रखती हैं और मुझे पूरा विश्वास है की तुलसी के फैंस इस गाने को ज़रूर पसंद करेंगे।


गायक मनन भारद्वाज कहते हैं, "मैंने पहले भी तुलसी के कई कंपोजिशन पर काम किया है, लेकिन 'जो मुझे दीवाना करदे' यह मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मुझे इस बार उनके साथ गाने का मौका मिला है। इस गाने पर एक साथ काम करते हुए हमने बहुत अच्छा समय बिताया और दर्शकों के समक्ष कुछ अलग और नया लाने का प्रयास किया। मुझे लगता है कि इस ट्रैक में हमारी आवाज बहुत अच्छी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।"

Next Story
Share it