Home > लाइफस्टाइल > एंटरटेनमेंट > सिंबा में खाकी वर्दी में दिखेंगे रणवीर सिंह, निभाएंगे संग्राम भलेराव का किरदार
सिंबा में खाकी वर्दी में दिखेंगे रणवीर सिंह, निभाएंगे संग्राम भलेराव का किरदार
- In एंटरटेनमेंट 7 Feb 2018 11:29 AM IST
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की...Editor
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंबा' में नजर आने को तैयार अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह काफी समय से मसाला फिल्म करना चाहते थे. रणवीर ने कहा, "'गली ब्वॉय' के बाद, मैं रोहित शेट्टी के साथ हूं. यह पूरी तरह मसाला एंटरटेनर है. यह ऐसी फिल्म है, जिसका काफी समय से हिस्सा बनना चाहता था. इसमें सब कुछ है-एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस, गीत. वे सभी अच्छी चीजें जो रोहित शेट्टी की फिल्म में होती हैं."
रणवीर 'सिंबा' को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी संग्राम भलेराव की भूमिका में दिखेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने काम में ईमानदार हूं और मुझे रोहित शेट्टी के साथ काम करने का गौरव मिला. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं. मैं इस तरह की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. इस तरह की फिल्में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचती हैं." करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल 28 दिसम्बर को रिलीज होगी. यह पहली बार है जब रणवीर सिंह, करण जौहर और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे हैं.
Tags: #सिंबा