Home > लाइफस्टाइल > एंटरटेनमेंट > अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के लिए यामी गौतम कर रही हैं ये काम

अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के लिए यामी गौतम कर रही हैं ये काम

अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए यामी गौतम कर रही हैं ये काम

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम...Editor

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में वकील का किरदार निभा रही हैं और अपने किरदार के लिए वह हिंदी साहित्य की सहायता ले रही हैं. यामी ने एक बयान में कहा, "पर्दे पर मेरा किरदार ज्यादा नहीं है लेकिन वास्तव में इसने मेरी तैयारियों को ज्यादा रोमांचकारी बना दिया है. मैं अपनी बोली और भाषा पर काम कर रही हूं और इसके लिए हिंदी साहित्य से बेहतर स्रोत क्या हो सकता है."

उन्होंने कहा, "मैं श्री और अन्य कलाकारों के साथ अपनी तैयारियों की भी योजना बना रही हूं क्योंकि सभी के मिलकर काम करने पर ही बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं."

अपने किरदार को बेहतर समझने के लिए वह छोटे कस्बों के वकीलों से भी मिल रही हैं. हास्य फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होगी. फिल्म में यामी के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.

Tags:    
Share it
Top