जूही परमार से तलाक के बाद तोड़ी पति ने चुप्‍पी, 'उसे मुझसे कभी प्‍यार नहीं था...'

जूही परमार से तलाक के बाद तोड़ी पति ने चुप्‍पी, उसे मुझसे कभी प्‍यार नहीं था...
X

नई दिल्‍ली: सुपरहिट सीरियल 'कुमकुम' में लीड रोल में नजर आईं एक्‍ट्रेस जूही परमार इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में हैं. जूही ने 2009 में एक्‍टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी और लगभग 9 सालों की शादी के बाद जूही और सचिन अब तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो चुक हैं. ऐसे में तलाक के बाद पहली बार सचिन श्रॉफ ने इस रिश्‍ते पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. इस जोड़ी ने आपसी सहमति से तलाक लिया है, लेकिन तलाक के बाद सचिन ने इस रिश्‍ते की खटास और शादी में आई दूरियों पर कई खुलासे किए हैं.

सचिन ने बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा, 'यह तलाक आपसी सहमति से हुआ है. ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है और जैसा खुद जूही ने कहा है, उसे मुझसे कभी प्‍यार था ही नहीं. ये रिश्‍ता एकतरफा था और शुरुआत से ही इसकी हालत खराब थी. यह कहावत है कि कभी भी प्‍यार न पाने से अच्‍छा है, प्‍यार करके बिछड़ना. लेकिन सच्‍चाई यह है कि एक बिना प्‍यार वाली शादी में रहना काफी दुख पहुंचाता है.. मैं ऐसा कुछ नहीं कर पाया कि जूही मुझे प्‍यार कर सके.'

बता दें कि हाल ही में जूही परमार जी टीवी के शो 'जज्‍बात' में नजर आई थीं. इस शो में अपनी शादी पर बात करते हुए जूही ने कहा था कि सचिन मुझसे प्‍यार करते थे और फिर हमने जल्‍दबाजी में शादी कर ली. जूही ने कहा कि वह खुद उस समय शादी जैसे बड़े फैसले के लिए तैयार नहीं थीं.

जूही परमार ने पति सचिन श्रॉफ से तोड़ा 8 साल की रिश्‍ता, दायर की तलाक की अर्जी

सचिन श्रॉफ ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, 'मैं अब यह समझ चुका हूं कि किसी भी रिश्‍ते के लिए प्‍यार हमेशा दो तरफ होना जरूरी है.' हालांकि सचिन ने यह भी साफ कर दिया कि अभी किसी रिश्‍ते में जाना या शादी के बारे में सोचना उनके लिए जल्‍दबाजी होगी

Tags:
Next Story
Share it