निक के साथ सगाई नहीं ये है प्रियंका के 'भारत' छोड़ने की असली वजह ?

निक के साथ सगाई नहीं ये है प्रियंका के भारत छोड़ने की असली वजह ?
X

कुछ दिन पहले सलमान की फिल्म 'भारत' में उनके अपोजिट रोल में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम खबरों में बना हुआ था. लेकिन हाल ही में प्रियंका ने यह फिल्म छोड़ दी है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट के जरिए दी थी. अली अब्बास जफर के ट्वीट की एक लाइन में ऐसा कुछ लिखा है जो इस बात की तरफ इशारा कर रह है कि शायद प्रियंका चोपड़ा बॉयफ्रेंड निक से जल्द ही शादी करने वाली हैं. लेकिन प्रियंका ने फिल्म क्यों छोड़ी इसके पीछे इंडस्ट्री में कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं. प्रियंका के फिल्म छोड़ने के कारणों को ले कर सभी अपने - अपने तर्क दे रहे हैं.

पिता की मृत्यु के बाद भी जारी रही शुटिंग

एक प्रोडयुसर ने प्रियंका के फिल्म 'भारत' छोडने के पीछे उनकी शादी को कारण मानने से इनकार कर दिया है . उनका कहना है कि प्रियंका अपने प्रोफशन को लेकर काफी गंभीर और जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब उनके पिता की 2013 में मृत्यु हुई थी तो उस समय वह एक फिल्म में काम कर रही थी. लेकिन पिता की लाडली होने के बावजूद उन्होंने उनके दुख का असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया था. कुछ ही दिन बाद वो शुटिंग पर वापस चली गई थीं. तो यह कहना कि वह अपनी शादी की वचह से फिल्म छोड़ रही है ठीक नहीं लगता.

आखरी समय कलाकारो का जुड़ने से बढ़ी नाराजगी

सुनने में यह भी आ रहा था कि प्रियंका फिल्म में अचानक से जोड़े गये कलाकारो के कारण भी खुश नहीं थीं. जब उन्होंने फिल्म साइन की थी तो उनके अलावा कोई ओर कलाकर जैसे दिशा पटानी और नोरा फतेही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नही थी.

सलमान और प्रियंका स्टार-क्रॉस्ड

प्रियंका और सलमान ने 'ग्रांड तुस्सी ग्रेट' हो के बाद कोई भी फिल्म एक साथ नही की. फिर जब वह एक बार प्रियंका से 2012 में मिले तो ये लोगों के लिए चर्चा का विषय बन. इससे सलमान परेशान हो गये कि यह खबर बाहर कैसे आ गयी. फिर अब उनके फिल्म छोडने पर भी वो थोड़े परेशान हो गए हैं. वैसे तो उनके पास बहुत सी हीरोइने है जो उनकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती है पर उन्होंने प्रियंका को इस फिल्म के लिए चुना था.

शादी के बाद भी धमाल मचा रही हैं अभिनेत्रियां

इस समय प्रियंका के 'भारत' फिल्म छोड़ने के लिए 25 साल के निक जोनस के साथ उनकी शादी को मुख्य कारण माना जा रहा है. वैसे थोड़े समय पहले प्रियंका ने खुद भी कहा था कि वह अब 36 साल की हो गयी है और शादी करने के बारे में सोच रही है. हालांकि बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी हीरोइने है जो शादी के बाद भी बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है जिसमें करीना कपूर, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर शामिल है

Tags:
Next Story
Share it