शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका देखने आए लोगों को जमकर पीटा!
- In एंटरटेनमेंट 26 Jan 2019 11:33 AM IST
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दो बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हुई है. पहली फिल्म है कंगना रनौत की मणिकर्णिका और दूसरी है ठाकरे. आपको बता दें ये फिल्म शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.
बॉक्सऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच हाल ही में ये खबर सामने आई है कि मुंबई में शिवसैनिक मणिकर्णिका देखने जा रहे लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. जी हाँ.... जानकारी के मुताबिक मुंबई में वाशी के आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो मणिकर्णिका के सुबह के शो को भी रोक दिया था.
जानकारी के मुताबिक शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ये आरोप लगाया कि, 'जब बाकी दूसरी फिल्मों के पोस्टर लगाए गए तो 'ठाकरे' के पोस्टर क्यों नहीं लगाए?' इतना ही नहीं बल्कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तो 'मणिकर्णिका' देखने आए सभी लोगों के साथ मारपीट तक की थी और उन्हें वहां से भगा भी दिया.