रियल लाइफ में बिना शादी के ही साथ रह रहा है 'कुंडली भाग्य' का ये कपल
- In एंटरटेनमेंट 27 Jan 2019 12:30 PM IST
टीवी के बहुत ही फेमस शो में कुंडली भाग्य में आप सभी देख रहे होंगे कि सृष्टि और समीर का किरदार अभिनेत्री अंजुम फकीह और अभिनेता अभिषेक कपूर निभा रहे हैं, हाल ही में दोनों को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि यह दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं. जी हाँ, मिली खबरों के अनुसार अंजुम फकीह और अभिषेक कपूर एक साथ रह रहे हैं, अगर साफ शब्दों में कहे तो यह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में है, जब से लोगों को इस बात का पता चला है तब से यह जोड़ी और सुर्खियों में आ गई है.
जी हाँ बताया गया है कि अभिनेत्री अंजुम को इससे पहले टेलिविजन शो एक था राजा और एक थी रानी में देखा गया था, लेकिन उन्हें असली पहचान कुंडली भाग्य से ही मिली है जहाँ उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं मिली खबरों के अनुसार अंजुम और अभिषेक कॉलेज के जमाने से दोस्त हैं और दोनों लिव-इन में भी रह रहे हैं ऐसी खबरे हाल ही में सामने आई हैं लेकिन क्या सच है यह कोई नहीं जानता है.
अंजुम की बात करें तो वह बहुत सेक्सी और हॉट हैं और आए दिन अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल वह अपने हॉट अंदाज के कारण ही चर्चाओं में रह चुकीं हैं.