Home > लाइफस्टाइल > एंटरटेनमेंट > लगातार 5 '100 करोड़ी' फिल्में देने वाले अक्षय कुमार को लगा तगड़ा झटका, 'पैडमैन' बनाकर हुए फेल

लगातार 5 '100 करोड़ी' फिल्में देने वाले अक्षय कुमार को लगा तगड़ा झटका, 'पैडमैन' बनाकर हुए फेल

लगातार 5 100 करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार को लगा तगड़ा झटका, पैडमैन बनाकर हुए फेल

जब 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज...Editor

जब 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब फैंस को लग रहा था कि अक्षय कुमार की यह फिल्म सुपरहिट जाएगी। साथ ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी आसानी से छू लेगी। लेकिन जब 9 जनवरी को फिल्म थिएटर में रिलीज हुई तो पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई।


वीकेंड तक फिल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। लेकिन जैसे ही वीक डेज शुरू हुए, फिल्म धीमी चाल से रेंगने लगी। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकाड़ा नहीं छू पाई है।

इन 10 दिनों में फिल्म ने सिर्फ 70 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रहा। बता दें कि फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था। इस हिसाब से 'पैडमैन' ने अपनी लागत निकाल ली है। लेकिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है।
फैंस को लग रहा था कि 'पैडमैन' 100 करोड़ रुपए आसानी से कमाएगी और अक्षय कुमार डबल हैट्रिक मारेंगे। 'पैडमैन' से पहले अक्षय कुमार ने लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं। इसमें 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल', 'रुस्तम', 'जॉली एलएलबी2' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' शामिल हैं।
Airlift (2016) - Rs 128.10 crore

Housefull 3 (2016) - Rs 109.14 crore

Rustom (2016) - Rs 127.49 crore

Jolly LLB 2 (2017) - Rs 117 crore

Toilet: Ek Prem Katha (2017) - Rs 134.22 crore

Pad Man (2018) - Rs 80 crore* (expected figures)
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'गोल्ड' होगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा अप्रैल में अक्षय की 2.0 रिलीज होगी। रजनीकांत की इस फिल्म में अक्षय पहली बार विलेन का रोल निभा रहे हैं।

Tags:    
Share it
Top