PHOTO: शाहरुख ने कैट और अनुष्का के साथ की रिक्शे की सवारी
- In एंटरटेनमेंट 4 Feb 2018 12:06 PM IST
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान...Editor
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' के सेट पर सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ रिक्शे की सवारी का आनंद लिया. शाहरुख खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वह रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं और अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ पीछे बैठी हैं. इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे.
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लिखा, 'बेवकूफी वाले विचारों से ही सबसे अच्छी यादें आती हैं. लड़कियां मुझे 'जीरो' नामक एक यात्रा पर ले जा रही हैं.'
बता दें कि शाहरुख खान फिल्म में बेहद यूनिक किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया है. फिल्म की काफी शूटिंग पूरी भी की जा चुकी है. फिल्म में वीएफएक्स के जरिए शाहरुख के किरदार को बेहतर ढंग से पेश करने की कोशिश की गई है.
फिल्म में शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है, जो बॉलीवुड का प्रशंसक है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
फिल्म को हिमांशू शर्मा ने लिखा है. 'रेड चिली इंटरटेनमेंट' और 'कलर यलो प्रोडक्शन' द्वारा संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया गया है.