Public Khabar

गोवा में फैमिली वेडिंग में छाए रणवीर सिंह–दीपिका पादुकोण, मैचिंग रेड आउटफिट्स में दिखाए कपल गोल्स

गोवा में फैमिली वेडिंग में छाए रणवीर सिंह–दीपिका पादुकोण, मैचिंग रेड आउटफिट्स में दिखाए कपल गोल्स
X

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दोनों की चर्चा किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि गोवा में आयोजित एक पारिवारिक शादी में उनकी शानदार मौजूदगी को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में यह स्टार कपल बेहद खूबसूरत अंदाज़ में दिखाई दिया, जिसने फैंस के बीच उन्हें ‘कपल गोल्स’ का टैग एक बार फिर दिला दिया है।

वीडियो में रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री और सहज अंदाज़ पहले की तरह ही चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दोनों ने पारंपरिक लुक में पूरी तरह से तालमेल बिठाते हुए लाल रंग की मैचिंग आउटफिट्स चुनीं। रणवीर सिंह लाल कुर्ता पहने हुए नजर आए और उन्होंने अपने लुक को एक पुष्प-माला के साथ पूरा किया, जो उनकी पारंपरिक स्टाइल स्टेटमेंट को और प्रभावशाली बनाती है। दूसरी ओर दीपिका पादुकोण ने अपनी खास ग्रेस और एलिगेंस के साथ लाल रंग की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में सबका ध्यान खींच लिया।

शादी में शामिल होने के दौरान दोनों की सहज मुस्कान, एक-दूसरे के प्रति अपनापन और सरल अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आया। वीडियो में यह साफ दिखता है कि रणवीर और दीपिका न सिर्फ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी उनकी बॉन्डिंग उतनी ही मजबूत और खूबसूरत है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनकी झलकियों को शेयर कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि दोनों वास्तव में 'कपल गोल्स' की परफेक्ट मिसाल हैं।

गोवा में परिवार संग बिताए गए इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों की खूबसूरत झलकियां और फंक्शन का खुशनुमा माहौल साफ दिखाई देता है।

Tags:
Next Story
Share it