एक बार फिर करेगी धमाल ONEPLUS,

एक बार फिर करेगी धमाल ONEPLUS,
X

वनप्लस आज किसी भी समय अपने शानदार स्मार्टफोन वनप्लस 6t के खास एडिशन को लॉन्च करने जा रही हैं. आपको बता दें कि इस खास एडिशन का नाम OnePlus 6T McLaren है और इस फोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. जानकारी हैं कि आज मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान आज शाम छ: बजे इस फोन को लॉन्च किया जाना हैं.

खास बात यह हैं कि इसमें 10 जीबी रैम दी गई है, जिससे आप इसकी पॉवर का अंदाजा लगा सकते हैं. बताया जा रहा हैं कि फोन खासतौर पर McLaren सिगनेचर कलर, Papaya Orange कलर में लॉन्च किया जाएगा. और यह फोन मैकलेरन के डिजाईन से प्रेरित बताया जा रहा है. वहीँ इस फोन के बैकपैनल पर मैकलेरन का लोगो भी नजर आएगा.

जानकारी के मुताबिक़, OnePlus 6T टेक्सचर्ड केवलर स्टाइल बैक्पनेल के साथ नजर आ रहा है. वहीँ ऑरेंज कलर का बैंड फोन के फ्रेम का हिस्सा बताया जा रहा है. जो कि फोन को मैकलेरन की ब्रांडिंग से जोड़ने का काम करता है. भारत में यह फ़ोन मुंबई में एक इवेंट के दौरान दस्तक देने के लिए तैयार. वहीं इस फोन को लांच करने के लिए मुंबई में 'Salute to Speed' कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाना है.

Next Story
Share it