Public Khabar

21 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा ओप्पो एफ9 प्रो, 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे चलेगी बैटरी

21 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा ओप्पो एफ9 प्रो, 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे चलेगी बैटरी
X

ओप्पो एफ9 प्रो की भारत में लॉन्चिंग तारीख आखिरकार सामने आ गई है। ओप्पो ने खुद बताया है कि ओप्पो एफ 9 प्रो 21 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। बता दें कि यह फोन अन्य देशों में ओप्पो एफ9 और भारत में एफ9 प्रो के नाम से लॉन्च होगा। वहीं, लॉन्चिंग से पहले ओप्पो एफ9 को ओप्पो की वेबसाइट पर कीमत और फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि ओप्पो एफ9 वियतनाम में 15 अगस्त को लॉन्च हो रहा है।

ओप्पो एफ9 की कीमत

ओप्पो एफ9 की वियतनाम में कीमत VND 7,990,000 यानि करीब 23,500 रुपये होगी और यह फोन सनराइज रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की लॉन्चिंग वियतनाम में 15 अगस्त को होगी। वहीं फोन को प्री-ऑर्डर करने वालों को 10000mAh का पावरबैंक फ्री में मिलेगा।

ओप्पो एफ9 की स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा इसमें 2.0GHz का मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी/6 रैम व 64 जीबी/128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी2 एमपी3 जीपीयू मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसका सिर्फ 6 जीबी रैम वाला वेरियंट भारत में लॉन्च होगा।

ओप्पो एफ9 का कैमरा

फोन में डुअल रियर कैमरा होगा जिसमें एक लेंस 16 मेगापिक्सल का f/1.85 अपर्चर वाला और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन में 3500mAh की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और जीपीएस मिलेगा।

Tags:
Next Story
Share it