नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और एनसीपी के नेता दहल की भारत यात्रा तय...

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और एनसीपी के नेता दहल की भारत यात्रा तय...
X

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल जल्द ही भारत यात्रा करेंगे। वे कई दिनों से भारत आने का मन बना रहे थे लेकिन व्यस्तता के चलते समय नहीं निकाल पा रहे थे। लेकिन अब उनका भारत आना तय हो गया है। वे 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक भारत की यात्रा पे रहेंगे इसके बाद वे 17 सितम्बर को चीन की यात्रा पर निकल जायेंगे।

गौरतलब है कि ये दहल की पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के दो अन्य नेता भी भारत की यात्रा कर चुके है। इस यात्रा के दौरान दहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप करेंगे और साथ ही भारत और चीन को नेपाल सरकार की नई नीतियों से अवगत कराएँगे।

आपको बता दें की भारत और नेपाल के बीच के रिश्ते अब तक दोस्ताना ही रहे है। लेकिन पिछले कुछ सालों से चीन भारत और नेपाल के रिश्तो में दरार डालने की कोशिश कर रहा है। इसलिए भारत सरकार दहल की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होने की उम्मीद कर रही है। गौरतलब है कि इसी साल मई में प्रधानमंत्री मोदी भी नेपाल की यात्रा पर गए थे।

Tags:
Next Story
Share it