पाकिस्तान ने गिरफ्तार किए 16 भारतीय मछुआरे, तीन नौकाओं को भी किया जब्त

कराची : पाकिस्तान के अधिकारियों ने उनके समुद्री क्षेत्र में कथित तौर पर भटक कर पहुंच गए 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने एक अभियान के तहत उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया था.
तीन नौकाओं को भी किया जब्त
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मछुआरों की तीन नौकाओं को भी जब्त किया गया है. कराची के डॉक पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अनजाने में दाखिल हो जाते हैं भारतीय मछुआरे
पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से एक दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं, क्योंकि अरब सागर में सर क्रीक के पास पाकिस्तान और भारत के बीच तट रेखा सीमा सुनिश्चित करने की कोई उचित तकनीक ना होने के कारण वे एक-दूसरे के समुद्री क्षेत्र में अनजाने में दाखिल हो जाते हैं. किसी निश्चित मौके पर रिहा किए जाने तक उन्हें जेल में रखा जाता है.