Home > विदेश > हिजाब विरोध प्रदर्शन तेज होने पर ईरान में 29 महिलाएं गिरफ्तार

हिजाब विरोध प्रदर्शन तेज होने पर ईरान में 29 महिलाएं गिरफ्तार

हिजाब विरोध प्रदर्शन तेज होने पर ईरान में 29 महिलाएं गिरफ्तार

ईरान में 1979 की इस्लामिक...Editor

ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से लागू हिजाब पहनने की अनिवार्यता के खिलाफ महिलाओं को विरोध बढ़ता ही जा रहा है। तेहरान पुलिस ने शुक्रवार को बिना हिजाब पहने सार्वजनिक जगहों पर घूमने वाली 29 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।


ईरानी मीडिया के अनुसार, जिन्हें गिरफ्तार किया गया उन पर सार्वजनिक व्यवस्था अपराधों का आरोप लगाया गया और राज्य अभियोजक के कार्यालय भेज दिया गया।

वहीं विरोध को दरकिनार करते हुए मुख्य अभियोजक मोहम्मद जफर मोंटेजरी ने बुधवार को कहा था कि यह विदेशियों द्वारा उकसाई गई मामूली और बचकानी हरकत है। कम से कम 11 महिलाओं की विरोध की एक अभूतपूर्व तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में साझा की जा रही है।

मंगलवार को मानवाधिकारों के एक प्रतिष्ठित वकील ने कहा कि एक गिरफ्तार महिला ने एक लाख डॉलर से अधिक की राशि पर अपनी जमानत ली है.

मोंटेजरी ने भले ही कहा था कि जो महिलाएं हिजाब नियमों को तोड़ रही हैं उन्हें विदेशों से समर्थन मिल रहा है मगर धार्मिक रूढ़िवादी ईरानी भी इस विरोध का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि धार्मिक नियम निश्चित तौर पर किसी की व्यक्तिगत इच्छा पर आधारित होने चाहिए।

Tags:    
Share it
Top