काबुल में आतंकी हमला, 48 लोगों की मौत

काबुल में आतंकी हमला, 48 लोगों की मौत
X

अफगानिस्तान में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ते ही जा रही है। अभी हाल ही में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ऐसा ही एक हमला हुआ जिसमे 48 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

गुरूवार सुबह हुआ ये हमला दरअसल एक आत्मघाती बम हमला था जिसमे हमलावर ने शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया है। हमलावर ने काबुल के दश्त-ए-बारचा इलाके में एक निजी इमारत के अंदर खुद को बम से उड़ा कर इस घटना को अंजाम दिया। इस इमारत में शिया समुदाय के बच्चे रहते थे। इस घटना में कम से कम 48 लोगों की मौत के साथ 67 लोग घायल हो गए। इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट्स समूह का हाथ होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकी हमले बढ़ते ही जा रहे है। अभी हाल ही में तालिबान के आतंकियों ने भी अफगानिस्तान की सीमा में घुस कर सैकड़ों पुलिसवालों और आम लोगों की जान ले ली थी और सेना के कुछ कैम्पों पर भी कब्ज़ा कर लिया था।

Tags:
Next Story
Share it