इंडोनेशिया में फिर आया भूकंप, 6.2 दर्ज की गई तीव्रता

इंडोनेशिया में फिर आया भूकंप, 6.2 दर्ज की गई तीव्रता
X

पूर्वी इंडोनेशिया में मंगलवार (28 अगस्त) को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, हालांकि इससे किसी नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केन्द्र इंडोनेशिया के नियंत्रण वाले तिमोर द्वीप पर महज आठ किलोमीटर की गहराई में था. इस साल इंडोनेशिया में आये भूकंपों में अभी तक 555 लोगों की मौत हुई है.

कुछ दिनों पहले 20 अगस्त को भी इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में 6.5 और 6.9 रिएक्टर पैमाने पर आए भूकंप के दो ताजे झटकों में पांच लोगों की मौत हो गई थी. यहां जुलाई में आए झटकों से पहले ही 400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

27 जुलाई और 5 अगस्त को द्वीप पर रिएक्टर पैमाने 6.4 और 7.0 तीव्रता का भूकंप आने के बाद से रविवार सुबह और रात में आए झटकों से और ज्यादा नुकसान हुआ है. नए झटकों में पांच की मौत होने के बाद 27 जुलाई से लेकर अब तक मरने वालों की कुल संख्या 555 से भी अधिक हो गई है.

Tags:
Next Story
Share it